Uttrakhand

निर्दलीय  उम्मीदवार पुरोहित के समर्थन में  बॉबी पंवार व त्रिभुवन चौहान ने  मांगे वोट

गोपेश्वर में आयोजित जनसभा में मौजूद मंचासीन अतिथि।

गोपेश्वर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर की नगर पालिका परिषद में अध्यक्ष पद के निर्दलीय उम्मीदवार अनूप पुरोहित अंकोला के समर्थन में शनिवार को बेरोजगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष बॉबी पंवार और पत्रकार व समाजसेवी त्रिभुवन चौहान ने एक चुनावी जनसभा कर मतदाताओं से आशीर्वाद मांगा।

गोपेश्वर के मुख्य बस स्टेशन पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने आरोप लगाते हुए कहा कि राज्य की भाजपा सरकार चुनाव को धनबल और सत्ता बल के आधार पर अपने पक्ष में करने का प्रयास कर रही है। वर्तमान समय में भाजपा सरकार के मंत्री से लेकर विधायक तक चुनाव प्रचार में लगे है, लेकिन जब कभी जनता को उनकी जरूरत पड़ती है तो ये सभी नदारत दिखायी देते है। सत्ता में रहते हुए विकास के कोई कार्य इस सरकार में हो नहीं रहे है और अब विकास के नाम पर जनता को गुमराह करने पर लगे है।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के सभी निकाय क्षेत्रों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने भाजपा के पसीने छुडवा दिये हैं। उन्होंने कहा कि गोपेश्वर नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय रूप में चुनाव लड़ रहा अनूप पुरोहित कोई नया चेहरा नहीं है उसे आपने हर समय अपने साथ पाया होगा। समय आ गया है कि सत्ता के मद में चूर लोगों को सबक सीखाया जाए।

जन सभा को संबोधित करते हुए पत्रकार और समाज सेवी त्रिभुवन सिंह चौहान ने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा और कांग्रेस के पास ऐसा कोई मुद्दा नहीं है जिसके आधार पर वह चुनाव जीत सके इसलिए वह यहां के युवाओं को सपने दिखाने में लगी है।

गोपेश्वर नगर पालिका परिषद के निर्दलीय प्रत्याशी अनूप पुरोहित ने कहा कि उनका मकसद है यहां के नगर पालिका पूरे प्रदेश में एक मॉडल के रूप में पहचानी जाए, यहां के युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त हो। साथ ही सभी को साथ लेकर नगर के विकास के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाएगी।

इस मौके पर प्रो. डीआर पुरोहित, अधिवक्ता धूम सिंह नेगी, नरेंद्र सिंह, शशी देवी, विजय, सूरत सिंह राणा, अखिलेश, दीपकला झिक्वाण, मोनिका पुरोहित आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल

Most Popular

To Top