Uttar Pradesh

बोर्ड परीक्षा हो नकलविहीन, परीक्षार्थियों को बेवजह न करें परेशान : डीएम

बैठक के दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व अन्य

कानपुर, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । माध्यमिक शिक्षा परिषद, उ०प्र० प्रयागराज द्वारा 24 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित होने वाली हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षा 2025 को निर्धारित तिथि से पहले अपने-अपने केंद्रों पर सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लें। परीक्षा को सकुशल, शुचितापूर्ण एवं नकलविहीन सम्पन्न कराये जाने के लिए रणनीति बनायें। साथ ही यह भी ध्यान दें कि परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में कोई समस्या न हो। इस पर केन्द्र व्यवस्थापकों को विशेष निर्देश प्रदान किये गये। यह बातें शुक्रवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने कही।

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होकर 25 मार्च तक खत्म होने वाली परीक्षाओं को सफलतापूर्वक संपन्न कराने और किसी भी तरह की समस्याओं से निपटने की रणनीति बनाने को लेकर जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आजाद नगर स्थित चन्द्र शेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान पुलिस उपायुक्त, कानून एवं व्यवस्था, कमिश्नरेट द्वारा परिषदीय परीक्षा वर्ष 2025 में केन्द्रों एवं केन्द्रों पर परीक्षा सम्पन्न कराने, प्रश्न-पत्रों की सुरक्षा तथा सचल दल की सुरक्षा हेतु सशस्त पुलिस बल उपलब्ध कराये जाने एवं पुलिस द्वारा पूर्ण सहयोग दिये जाने के सम्बन्ध में अवगत कराया गया। साथ ही केन्द्र व्यवस्थापक, बाह्य केन्द्र व्यवस्थापक एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को एक टीम के रूप में परीक्षा सम्पादित कराये जाने के निर्देश प्रदान किये गये। इसके अलावा विगत वर्षों की परीक्षाओं में आई कठिनाइयों के निराकरण पर भी अपने विचार रखे।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top