WORLD

बांग्लादेश में बीएनपी नेता की गोली मारकर हत्या

बीएनपी नेता मामुन हुसैन का फाइल फोटो।

ढाका, 07 फरवरी (Udaipur Kiran) । बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया की बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) के नेता मामुन हुसैन की आज तड़के नारायणगंज सदर उपजिला के फतुल्लाह में अज्ञात लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 42 वर्षीय मामुन हुसैन को पुरबललपुर रेलवे लाइन के पास निशाना बनाया गया। वह ईंट और रेत का कारोबार करते थे।

ढाका ट्रिब्यून के अनुसार, बीएनपी के स्वैच्छिक दल के संयुक्त संयोजक मामुन हुसैन को उनकी कारोबारी फर्म मां-बाबर आशीर्वाद ट्रेडर्स के सामने गोली मारी गई। उनके बड़े भाई अमजद हुसैन ने इसकी पुष्टि की। अमजद ने कहा कि कुछ लोग मामून को घर से जगाकर मां-बाबर आशीर्वाद ट्रेडर्स के सामने ले गए। वहां उसे गोली मार दी। गोलियों की आवाज सुनकर वह वहां पहुंचे। वहां से लहूलुहान मामुन को खानपुर के नारायणगंज अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने उनके भाई को मृत घोषित कर दिया।

फतुल्लाह मॉडल पुलिस स्टेशन के प्रभारी शरीफुल इस्लाम ने कहा कि मामुन की हत्या क्यों गई, यह अभी साफ नहीं हो सका है। मगर यह घटना कारोबारी प्रतिस्पर्धा का नतीजा हो सकती है।

————-

(Udaipur Kiran) / मुकुंद

Most Popular

To Top