Haryana

बीएमयू के विद्यार्थियों ने विज्ञान मेले में बनाई अपनी अलग पहचान

फोटो कैप्शन 2आरटीके4 : विज्ञान मेले विजेता विद्यार्थियों को सम्मानित करते बीएमयू कुलपति डॉ. एचएल वर्मा

रोहतक, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । एमडीयू विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय जिला युवा महोत्सव में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय रोहतक के छात्रों ने अपनी प्रतिभा और मेहनत पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. एच.एल. वर्मा ने विजेताओं को सम्मानित किया और कहय कि यह सफलता छात्रों की लगन और कठिन परिश्रम का परिणाम है।

उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की। दरअसल इस युवा महोत्सव मे 11 अलग-अलग विधाओं में लगभग छह सौ प्रतिभागियों के बीच हुए इस कड़े मुकाबले में बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के खुशी, भावना, सागर, मोहित, मिलिंद और सतीश कुमार ने अपनी विशेष पहचान बनाई और विश्वविद्यालय को गौरवान्वित किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुमार, छात्र कल्याण विभाग के डॉ. सुधीर मलिक, कंप्यूटर साइंस के डीन डॉ. मुकेश सिंगला, एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. बनिता, सहायक प्रोफेसर डॉ. राहुल, और डॉ. सोमवीर आर्य प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top