हमीरपुर, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मुस्करा थाना क्षेत्र में जमीन पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। इस संघर्ष में कई लोग घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया है। गुरुवार को पुलिस ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों को दस्तावेज के साथ थाने में तलब किया गया था लेकिन वे थाने नहीं आए और आपस में भिड़ गए। परिणाम स्वरूप मारपीट हुई।
मुस्करा थाना क्षेत्र के पहाड़ी गांव में बताया गया कि बालदीन नामक व्यक्ति ने गुरुवार को मुस्करा थाने पहुंचकर तहरीर दी थी कि गांव का गब्बर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा कर निर्माण करा रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची और निर्माण कार्य को रुकवाते हुए बालदीन को जमीन के दस्तावेज लेकर थाने आने की हिदायत दी। हालांकि, पुलिस के लौटते ही गब्बर उर्फ अनिल ने पुनः निर्माण कार्य शुरू कर दिया। इसके विरोध में बालदीन और गब्बर के बीच बहस हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। पुलिस ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों को प्राथमिक उपचार के लिए मुस्करा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रिफर किया गया। पुलिस ने इस मामले में अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने की भी बात कही है। फिलहाल, इस संघर्ष के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा