West Bengal

हुगली में मिला युवक का रक्तरंजित शव, पत्नी पर हत्या की साजिश का आरोप

हुगली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) ।

हुगली जिले में चुंचुड़ा थानांतर्गत देवानंदपुर के दक्षिण नालडांगा सृजन पल्ली इलाके में शुक्रवार सुबह एक युवक का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। प्रातः भ्रमणकारियों ने सबसे पहले युवक के शव को देखा और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृत युवक की पहचान रमेश मदुलिया(38) के तौर पर हुई है। वह स्थानीय निवासी था।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शख्स को चाकू मारा गया था और उसका सिर भी कुचल दिया गया था। स्थानीय लोगों ने रमेश की पत्नी पर साजिश कर रमेश की हत्या करने का आरोप लगाया। स्थानीय लोगों का दावा है कि अवैध संबंधों के कारण रमेश की पत्नी ने उसकी हत्या करवा दी। उत्तेजित भीड़ ने रमेश के घर में तोड़फोड़ भी की। पुलिस रमेश की पत्नी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ में जुटी थी।

उल्लेखनीय है कि रमेश को ड्रग मामले में जेल हुई थी। डेढ़ महीने पहले वह जेल से छूटकर आया था। पड़ोसियों का यह भी दावा है कि उसकी पत्नी के दूसरे युवक से संबंध के कारण परिवार में अशांति थी। गुरुवार को भी रमेश और उसके पत्नी के बीच अशांति हुई थी।मृतक के भाई उमेश मुदलिया ने बताया कि रमेश की शादी 10 साल पहले हुई थी। उसकी भाभी के विवाहेतर संबंध थे, जिससे परिवार में अशांति रहती थी। रमेश की पत्नी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

Most Popular

To Top