हुगली, 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । हुगली जिले के पुरशुरा में सोमवार देर रात एक युवक का रक्तरंजित शव बरामद हुआ। शव से कुछ दूरी पर एक पलटी हुई बाइक मिली।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत युवक का नाम साकिर मिद्या था। वह स्थानीय निवासी था। वह मुंबई में सोने का काम करता था। युवक चार दिन पहले अपने घर लौटा था। सोमवार शाम साकिर अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से घर से निकला था। देर रात उसका रक्तरंजित शव सड़क के किनारे मिला। मंगलवार सुबह पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मृतक के साथियों की तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय