हुगली, 20 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले में डानकुनी थानांतर्गत बामुनारी इलाके में एक तालाब में शुक्रवार को एक युवक का रक्त रंजित शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने के बाद डानकुनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए श्रीरामपुर वाल्श अस्पताल भेज दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी थी। घटनास्थल पर खून के धब्बे और हाथापाई के निशान मिले हैं। पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि युवक की हत्या की गई है।
बहरहाल, पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही युवक के मौत के सटीक कारणों का खुलासा हो पायेगा।
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय