बाराबंकी 10 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बाराबंकी जिले में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा के पैतृक गांव में एक 42 वर्षीय महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि महिला देर शाम शौच के लिए खेत गई हुई थी। काफी देर तक जब वह वापस नहीं आई तो परिजनों ने उसकी खोज शुरू की।
परिजन जब खेत पर पहुंचे तो वहां का नजारा देखकर सभी दंग रह गए। महिला का शव खेत पर पड़ा हुआ था। महिला के चेहरे और गर्दन पर धारदार हथियार के कई वार के निशान थे। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। महिला की हत्या की सूचना मिलते ही कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची।
असंद्रा थाना क्षेत्र में गांव नसीपुर में देर शाम शौच के लिए गई 42 वर्षीय संगीता की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई। देर रात उसका शव खेत में पड़ा मिला। शव पर कपड़े अस्त-व्यस्त थे और जहां पर शव पड़ा हुआ था, वहां की फसल भी उखड़ी हुई थी।
एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस, फॉरेंसिक और फील्ड यूनिट की टीम मौके पर जांच कर रही है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज कुमार चतुवेर्दी