Uttar Pradesh

मंदिर या मस्जिद के नाम पर खून ना बहाया जाये —  यासूब अब्बास 

यासूब अब्बास

लखनऊ, 25 नवम्बर (Udaipur Kiran) । आल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव यासूब अब्बास ने सम्भल की घटना पर बोर्ड की तरफ से अपील करते हुए कहा कि इस वक्त जरुरत यह है कि मंदिर या मस्जिद के नाम पर खून ना बहाया जाये। जबकि अमन, शांति आपसी भाईचारे को बनाये रखें। हिन्दू और मुसलमान आपसी लड़ाई ना लड़े, बल्कि इस मुल्क को संवारने के लिए लगे। गरीबी, बेरोजगारी के विरुद्ध लड़ाई लड़े।

महासचिव यासूब अब्बास ने कहा कि बड़े ही दुख की बात है कि सम्भल में खून की होली खेली गयी। तीन नौजवानों को वहां कत्ल कर दिया गया। मंदिर, ​मस्जिद, गुरुद्वारा, चर्च हो या इमामबाड़ा हो, यहां व्यक्ति अपने मन की शांति के लिए जाता है। हर जगह से हार कर वहां पहुंचता है। ऐसी जगह पर इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। मंदिर या मस्जिद के नाम पर हिन्दू मारा जाये या मु​सलमान मारा जाये, मरती अंत में इंसानियत ही है। मैं इसे ठीक नहीं ठहराता हूं।

—————

(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र

Most Popular

To Top