Haryana

जींद : 27 बुखार पीड़ितों के लिए रक्त के नमूने

बीमार लोगों के खून के सैंपल लेते स्वास्थ्य कर्मी।

जींद, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । इस साल जिला में अब तक डेंगू के 39 तथा मलेरिया के 4 मामले सामने आ चुके। जींद शहर में 14 डेंगू व एक मलेरिया का मामला सामने आये है। जिला में मलेरिया के मामले पांच साल बाद आ रहे हैं। शुक्रवार को जीन्द में बढते डेंगू और मलेरिया के मामलों के मद्देनजर विजय नगर, कृष्णा कालोनी, हाउसिंग बोर्ड, बसन्त बिहार, शिवपुरी कालोनी, सुभाष नगर सहित दर्जन भर कालोनियों में डेंगू व मलेरिया के बचाव की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया।

सिविल सर्जन डा. गोपाल गोयल व उप सिविल सर्जन डाॅ. रमेश पांचाल के मार्गदर्शन में चलाए गए जागरूकता अभियान में 27 बुखार से पीडित लोगो के रक्त के नमूने लेकर जांच के लिए भिजवाए। स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा की अगुवाई मे स्वास्थ्य कर्मचारियों ने वर्तमान मौसम में होने वाली बीमारियों से बचाव की जानकारी देकर जागरूक किया। इसके अलावा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने जहां दूषित पानी से होने वाली डायरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए पानी साफ करने वाली क्लोरीन की गोलियां तथा ओ.आर.एस. व जिंक की गोलियां भी वितरित की और पीने के पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए। स्वास्थ्य कर्मियों ने घर-घर जाकर लोगो को बताया कि वर्तमान मौसम डेंगू व मलेरिया के मच्छरों के लिए अनुकूल होने से उक्त बीमारियों के ज्यादा होने की आंशका रहती है।

इसलिए प्रत्येक व्यक्ति यदि थोड़ी सी सावधानी करके अपने घर तथा आसपास की सफाई करते हुए गड्ढों, खाली पडे टायरों व गमलों आदि में गन्दा पानी खडा नहीं होने दे। पानी के बर्तनों को ढक कर रखे, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे। सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों तथा हौदी को सुखाकर ही भरे तो डेंगू ,मलेरिया, व चिकनगुनिया के अलावा डायरिया, हैजा व पीलिया जैसी भयानक बिमारी से लोगो को बचाया जा सकता है। चलाए गए अभियान में मुख्य रूप से .स्वास्थ्य कर्मी पवन कुमार,, दिनेश, देवेन्द्र, जगदीप, औमप्रकाश, मनफूल , अमरजीत, राजरानी, सीता, नीलम, रानी, राधा रानी , मन्जू, शीला, रानी, मुकेश कुमारी, पूनम सुमन, दर्शना, अशमीना, उर्मिला, मुकेश, सविता, आरती, अन्जू, सोनिया आदि शामिल रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top