
सिरसा, 5 मई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर सोमवार को सिरसा में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया गया।
भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि हरियाणा में साढ़े नौ वर्ष के शासन काल में पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ऐसी नीतियों को लागू किया जिनसे व्यवस्था परिवर्तन हुआ। देश के दूसरे राज्य भी मनोहर लाल की नीतियों का अनुसरण कर रहे हैं। सरकार की बिना पर्ची, बिना खर्ची की नीति ने प्रतिभाशाली युवाओं के सरकारी नौकरी पाने के सपने को साकार करने का काम किया। गोबिंद कांडा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जन कल्याण और लोकहित की नीतियों को आगे बढ़ा रहे हैं। गोबिंद कांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री राहत कोष में अपनी संपति, भूमि और बैंक जमा पूंजी स्वेच्छा से दान करने वाले मनोहर लाल जी का आदर्श और सिद्धांतवादी जीवन देश में अनूठी मिसाल है।
उधर, जिला रेडक्रॉस सोसायटी रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिला रेडक्रॉस सोसायटी सिरसा के सचिव लाल बहादुर बैनीवाल ने बताया कि केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। उन्होंने रक्तदान करने वालों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि रक्तदान करना बहुत ही पुण्य का काम है जो न केवल किसी जरूरतमंद का जीवन बचाता है बल्कि जिंदगी बचाकर उस परिवार के जीवन मेें खुशियों के ढेरों रंग भी भरता है। उन्होंने कहा कि हमें प्रत्येक तीन माह के पश्चात रक्तदान करना चाहिए। रक्तदान करने से शरीर को किसी भी तरह का कोई नुक्सान नहीं होता बल्कि रक्तदान करने से शरीर स्वस्थ रहता हैं।
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
