भागलपुर, 05 जनवरी (Udaipur Kiran) । यूको बैंक के 83वें स्थापना दिवस को लेकर रविवार को भागलपुर के नाथनगर प्रखंड में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्र्म की अध्यक्षता नीरज कुमार शुक्ला अंचल प्रबंधक यूको बैक अंचल कार्यालय भागलपुर ने किया। वहीं स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का विधिवत उदघाटन नीरज कुमार शुक्ला अंचल प्रबंधक यूको बैक अंचल कार्यालय भागलपुर, हेमंत कुमार उप अंचल प्रबंधक यूको बैक अंचल कार्यालय भागलपुर, अभिनव बिहारी अग्रणी जिला प्रबंधक भागलपुर, कुमरेश कुमार शरण जिला अग्रणी प्रबंधक बांका और आनंद कुमार सिंह निदेशक यूको आरसेटी भागलपुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलीत कर किया।
रक्तदान शिविर मे जिले के यूको बैक अंचल कार्यालय से नीरज कुमार शुक्ला, हेमंत कुमार, अभिनव बिहारी, कुमरेश कुमार शरण, आनंद कुमार सिंह के साथ सभी शाखा प्रबंधक, उप शाखा प्रबंधक, यूको आरसेटी से गुरुगोविंद शुक्ल, कुमोद कुमार झा, सिद्धार्थ झा, समरेन्द्र क राजीव रंजन और यूको बैक के अन्य स्टाफ ने मिल कर 60 यूनिट रक्तदान किया।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर