HimachalPradesh

विधायक सुखराम चौधरी के जन्मदिवस पर पांवटा में रक्तदान शिविर आयोजित

नाहन, 15 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुखराम चौधरी के जन्मदिवस के अवसर पर भाजपा युवा मोर्चा मंडल पांवटा साहिब द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय युवाओं ने भाग लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया।

यह शिविर भाजपा युवा मोर्चा पांवटा साहिब और देहरादून स्थित मान्य चैरिटेबल ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ज़रूरतमंद मरीजों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाना और समाज में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

कार्यक्रम की शुरुआत विधायक सुखराम चौधरी के स्वागत और केक काटने के साथ हुई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की।

विधायक सुखराम चौधरी ने अपने संक्षिप्त संबोधन में रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा, रक्तदान महादान है। इससे किसी ज़रूरतमंद की जान बचाई जा सकती है और यह हमारे सामाजिक उत्तरदायित्व का प्रतीक भी है। समाज के युवाओं को ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए।

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top