Haryana

हिसार : जाट कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन

रक्तदान के अवसर पर उपस्थित टीम।

हिसार, 4 मार्च (Udaipur Kiran) । यहां के जाट कॉलेज में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनसीसी),

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया एवं सक्षम भारती फाउंडेशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का

आयोजन किया गया। इस शिविर में कॉलेज के छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ लिया और शिविर

में 80 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रेडक्रॉस सोसायटी एवं सिविल अस्पताल की टीम ने मंगलवार को रक्तदान करवाने में

सहयोग किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की ओर से प्रिंसिपल, डॉ. राकेश व डॉ. राजपाल मुख्य

तौर पर उपस्थित रहे।

इस मौके पर प्रिंसिपल ने कहा कि रक्तदान एक पुनीत कार्य है। यह

न केवल दूसरों का जीवन बचाता है बल्कि रक्तदाता को भी नया जीवन प्रदान करता है क्योंकि

रक्तदान करने वाला व्यक्ति अनेक प्रकार की बीमारियों से बचा रहता है। इसलिए हमें निर्धारित

अंतराल के बाद समय-समय पर रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वाले छात्रों

को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे एक अच्छे सामाजिक कार्य का हिस्सा बने हैं इससे

अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलती है। रक्तदान शिविर आयोजकों ने सभी रक्तदाताओं व शिविर

के आयोजन में सहयोग के लिए सभी का हार्दिक आभार जताया।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top