ऋषिकेश, 14 नवंबर (Udaipur Kiran) । रोटरी क्लब ऋषिकेश दिवास ने एचडीएफसी बैंक के सहयोग से सीमा डेंटल कॉलेज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें कॉलेज के 120 छात्र छात्राओं ने रक्तदान करके मानवता की सेवा की। इस शिविर में कुल 80 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
गुरुवार को आयोजित दिवास रक्तदान शिविर के दौरान क्लब की अध्यक्ष तनु जैन ने कहा कि वर्तमान समय में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं के दौरान होने वाली अकाल मौत के लिए लोगों को जागरुक किए जाने की आवश्यकता है जिसके चलते रक्तदान किया जाना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि रक्त दान सभी दलों में सबसे बड़ा महादान कहलाता है, रक्तदान करने से रक्त घटता नहीं है बल्कि बढ़ता है। उन्होंने इस अवसर पर सीमा डेंटल कॉलेज के डीन एवं उनकी टीम को तुलसी पौधा एवं तुलसी माला से सम्मानित किया।
दिवास क्लब के सलाहकार राजीव गर्ग द्वारा ब्लड डोनेशन में भागीदार बनें। छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया गया।
ब्लड डोनेशन कैंप में क्लब की अध्यक्षा तनु जैन,सचिव डॉ शुभांगी रैना एवं क्लब एडवाईज़र राजीव गर्ग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / विक्रम सिंह