नाहन, 13 नवम्बर (Udaipur Kiran) । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नाहन इकाई ने सेवार्थ विद्यार्थी और सुनील उपाध्याय एजुकेशनल ट्रस्ट के माध्यम से स्व. सुनील उपाध्याय जी की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर और संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. निशी जसवाल उपस्थित रहीं, जिन्होंने रक्तदान के महत्व पर अपने विचार साझा किए।
डॉ. जसवाल ने कहा कि रक्तदान एक ऐसा पुनीत कार्य है जो न केवल किसी की जान बचाता है, बल्कि रक्तदाता के स्वास्थ्य के लिए भी लाभकारी होता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे रक्तदान में बढ़-चढ़कर भाग लें, क्योंकि इससे समाज में सकारात्मक बदलाव आ सकता है। रक्तदान को समाज सेवा का उत्कृष्ट माध्यम बताते हुए डॉ. जसवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को इस कार्य में हिस्सा लेना चाहिए, ताकि रक्त की आवश्यकता के समय किसी भी जरूरतमंद को रक्त का अभाव न हो।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर