नाहन, 11 अप्रैल (Udaipur Kiran) । आदर्श केंद्रीय कारागार नाहन में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ सीएमओ सिरमौर डॉ अमिताभ जैन ने किया। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उदेशीय नाहन मेडिकल कॉलेज में ब्लड बैंक में खून की कमी को पूरा करना था। रक्तदान शिविर में जेल के अधिकारीयों, वार्डरों सहित 30 कर्मियों ने रक्तदान किया। जेल अधीक्षक भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि रक्तदान किसी का जीवन बचने के लिए सबसे बड़ा उपहार है उन्होंने सभी से स्वेछिक रक्तदान करने का अनुरोध भी किया।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
