Uttar Pradesh

बारिश में जल निकासी में अवरोध स्वीकार नहीं : मुख्य सचिव

बारिश में जल निकासी में अवरोध स्वीकार नहीं : मुख्य सचिव

लखनऊ, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने नगर विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य सचिव ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों काे जल निकासी से सम्बन्धित नाले-नलियों तथा सीवरेज की नियमित साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए।

मुख्य सचिव ने कहा कि सभी हाउसहोल्ड को सीवरेज लाइन से कनेक्ट करने की कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि बरसात में पानी निकासी में किसी भी प्रकार के अवरोध को स्वीकार नहीं किया जायेगा। सीवरेज लाइन की वजह से सड़क धंसने की घटनाएं न हों, इसके लिए प्लान तैयार किया जाये। लापरवाह कॉन्ट्रैक्टर के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। जलभराव होने की स्थिति में जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। सभी निकायों में सफाई व्यवस्था की नियमित मॉनीटरिंग की जाए। बैठक में प्रमुख सचिव नगर विकास अमृत अभिजात, सचिव नगर विकास अजय कुमार शुक्ला सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा / Siyaram Pandey

Most Popular

To Top