गोपेश्वर, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के पोखरी बालिका इंटर कालेज में शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख प्रीति भंडारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस विज्ञान महोत्सव में ब्लॉक के जूनियर से लेकर इंटर तक के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया।
मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में जिस प्रकार से छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी लगाई है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति जिज्ञासा बढ़ती है।
ब्लॉक समन्वयक संदीप नेगी ने कहा कि विकासखंड स्तर पर विज्ञान महोत्सव का आयाेजन करने का उद्देश्य छात्र-छात्राओं में विज्ञान प्रदर्शनी में माध्यम से विज्ञान के प्रति जिज्ञासा में वृद्धि करना है, जिससे हम सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। छात्र-छात्राओं ने विज्ञान प्रदर्शनी, विज्ञान नाटक का प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक समन्वयक संदीप सिंह, ब्रह्मानंद किमोठी, उपेन्द्र सती, प्रधानाचार्य विजय लक्ष्मी रावत, गम्भीर असवाल, विनोद अग्निहोत्री, राकेश भट्ट आदि मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल