Bihar

बगहा में जनसुराज पार्टी का प्रखंड स्तरीय विस्तार हुआ

जनसुराज

पश्चिम चम्पारण(बगहा),30जनवरी (Udaipur Kiran) । बगहा जनसुराज पार्टी की आज हुई बैठक में जिला में प्रखंड स्तरीय संगठन का विस्तार किया गया। बैठक की अध्यक्षता बगहा जिला के अध्यक्ष अधिवक्ता कामरान अजीज ने किया।उक्त आशय की जानकारी जनसुराज के प्रदेश कार्यकारणी समिति प्रो.नंदेश कुमार पाण्डेय ने दी।

प्रो. पाण्डेय ने बताया कि बैठक में मुख्य अतिथि नंदेश कुमार पाण्डेय ,सदस्य प्रदेश कार्यकारणी समिति के आलावा काशी बैठा , दृग नारायण प्रसाद, सत्य नारायण काजी, द्रव्यान उरांव , विनोद प्रसाद एवं आरिफ़ अंसारी उपस्थित थे। गामा पाठक को महासचिव – रामनगर, रविकेश कुशवाहा को युवा अध्यक्ष – बगहा 1,निरेंद्र साह उपाध्यक्ष – बगहा 2, रमेश प्रसाद को महासचिव – बगहा- 1, सुनीता देवी को महिला अध्यक्ष – बगहा -2, सुभाष प्रसाद को अध्यक्ष – बगहा- 1,विश्वमोहन प्रसाद को अध्यक्ष – रामनगर,बैठक में कई गणमान्य उपस्थित थे ।

(Udaipur Kiran) नाथ तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द नाथ तिवारी

Most Popular

To Top