Uttar Pradesh

योगी सरकार में निर्भीक पत्रकार सुरक्षित नहीं : भाकपा

साकेंतिक फोटो

लखनऊ, 09 मार्च (Udaipur Kiran) । भाकपा (माले) के राज्य सचिव सुधाकर यादव ने रविवार को जारी बयान में कहा कि भ्रष्टाचार को उजागर करने वाले ईमानदार व निर्भीक पत्रकार भी योगी सरकार में सुरक्षित नहीं है। अपराधी दिनदहाड़े उनकी हत्या कर रहे हैं। सीतापुर की घटना इसकी गवाह है।

माले नेता ने कहा कि राघवेंद्र निर्भीक पत्रकार थे। उन्होंने धान खरीद में घोटाला और जमीन खरीद में स्टाम्प चोरी की खबरें उजागर की थीं। जांच में कुछ लोग फंस भी रहे थे कि इसी बीच उनकी हत्या हो गई।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से हत्या हुई है, वह पूर्व नियोजित लगती है। शासन में बुराइयों को उजागर करने वाले पत्रकार तक सुरक्षित नहीं हैं, उसमें आम जनता खासकर कमजोर वर्गों की सुरक्षा का क्या हाल होगा, कल्पना की जा सकती है। कानून व्यवस्था पर सरकार खुद की पीठ थपथपाने से स्थितियां बदल नहीं जाएंगी। सच्चाई यह है कि यूपी में माफिया दबंग राज चल रहा है।

राज्य सचिव ने हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी, घटना की निष्पक्ष जांच, दोषियों को कड़ी सजा और पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजे की मांग की।

—————

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top