
जौनपुर 16 अप्रैल। (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने बुधवार को आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतने पर खंड विकास अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई की।
15 अप्रैल को आईजीआरएस पोर्टल पर अनुमोदन के लिए जिलाधिकारी के लॉगिन पर प्राप्त निस्तारण आख्या की जांच की गई। इसमें ग्राम बिसवां के जोहरा निवासी के चकरोड निर्माण की शिकायत पर ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम नारायण ने आवास की जांच आख्या संलग्न की। खंड विकास अधिकारी सिकरारा सर्वेश मोहन ने बिना देखे ही निस्तारण आख्या पर सरसरी तौर पर हस्ताक्षर कर दिए। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी प्रेम नारायण व खंड विकास अधिकारी सिकरारा सर्वेश मोहन को आईजीआरएस निस्तारण में लापरवाही बरतने पर तीन दिन के अंदर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा है। साथ ही प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुए एक वेतन वृद्धि स्थाई रूप से रोकने की कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। समय से स्पष्टीकरण न मिलने पर संबंधित के विरुद्ध एकपक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
