Madhya Pradesh

भोपाल के चाणक्यपुरी में बिजली लाइन में ब्लास्ट, रातभर गुल रही बिजली, सुबह भी नहीं आई

भोपाल, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजधानी भोपाल के चाणक्यपुरी से गुजरी बिजली की लाइन में रविवार रात ब्लास्ट हो गया। करीब 20 मिनट तक लगातार चिंगारी के साथ तेज आवाज में धमाके होते रहे। धमाके से इलाके के लोग दहशत में आ गए। जिस पोल की लाइन पर आग लगी, उसके नीचे कई कारें खड़ी थी। गनीमत रही कि कारें जलने से बच गईं। सोमवार सुबह भी बिजली सप्लाई बंद रही। बिजली कंपनी की टीम ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्था सुचारू की।

मिनाल के गेट नंबर-1 के पास चाणक्यपुरी कॉलोनी है। जहां करीब 300 परिवार रहते हैं। रहवासी विशाल तोलानी ने बताया, रविवार रात साढ़े 10 बजे कॉलोनी में लगे एक बिजली के पोल में लाइन से धमाके के साथ चिंगारी निकलने लगी। 15 से 20 मिनट तक लगातार चिंगारी और धमाके होते रहे। तेज आवाज सुनकर कॉलोनी के लोग यहां इकट्‌ठा हो गए। इस पोल के पास ही मकान है। वहीं, नीचे कार और मोटरसाइकिलें खड़ी थीं। डर था कि कहीं मकान और गाड़ियों में आग न लग जाए। हालांकि, यह आग की चपेट में नहीं आए। जिससे राहत की सांस ली। रहवासियों ने बताया कि पोल और केबल में आग लगने के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई। रातभर बिना बिजली के लोग रहे। रहवासियाें का कहना है कि कॉलोनी में बिजली की पुरानें केबल लगी हुई है। वहीं, ट्रांसफार्मर में लोड ज्यादा बढ़ रहा है। बावजूद लोड के हिसाब से ट्रांसफार्मर नहीं लगे हैं। केबल भी नहीं बदली गई है। इससे हादसे हो रहे हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top