Gujarat

भावनगर : रोलिंग मिल में ब्लास्ट, 3 गंभीर

घटना के बाद हर देवेन्द्र इस्पात रोलिंग मिल में आग बुझाते कर्मचारी।

भावनगर, 16 फरवरी (Udaipur Kiran) । भावनगर जिले के सिहोर जीआईडीसी स्थित राेलिंग मिल में रविवार सुबह ब्लास्ट हाे गया। इस ब्लास्ट में 3 श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। तीनों को सर टी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ब्लास्ट के कारण आसपास के क्षेत्र को सील कर दिया गया है। पुलिस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं हैं।

सिहोर के तहसीलदार रमेश प्रजापति ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही सिहोर रेलवे फाटक के पास स्थित हर देवेन्द्र इस्पात रोलिंग मिल पहुंचे। यहां बाॅयलर फटने की घटना हुई है। जिसकी चपेट में आकर श्रमिक राजू वर्मा (यूपी), संजय चौहाण (सिहार) और शिव मंगलम (यूपी) झुलस गए हैं। मिल में लोहे का राॅड बनाने का काम होता है। फिलहाल स्थानीय पुलिस घटना की जांच कर रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / बिनोद पाण्डेय

Most Popular

To Top