Jammu & Kashmir

सक्षम-73 जरूरतमंद दिव्यांगों को कंबल वितरित किए गए

Saksham- Blankets were distributed to 73 needy Divyangs

कठुआ 22 जनवरी (Udaipur Kiran) । सक्षम कठुआ द्वारा दिव्यांगों के उत्थान के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पंचायत हरिपुर ब्राह्मणा में सरदारी सिंह जिला अध्यक्ष सक्षम कठुआ की अध्यक्षता में 73 जरूरतमंद दिव्यांगों को कंबल वितरित किए गए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्षम जम्मू-कश्मीर के उपाध्यक्ष ओ डी अत्री ने की। इस अवसर पर विधायक हीरानगर एडवोकेट विजय कुमार शर्मा मुख्य अतिथि जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष सीटीएम मनोज झा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। जिन्होंने जरूरतमंद दिव्यांगों को कंबल वितरित किए। सभा को संबोंधित करते हुए विधायक हीरानगर एडवोकेट विजय कुमार शर्मा ने सक्षम टीम को बधाई देते हुए कहा कि एक तरफ सरकार दिव्यांगों की मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है, लेकिन सरकार से बढ़कर आज कुछ लोग दिव्यांगों की मदद कर रहे हैं जोकि सराहनीय है। वहीं सीटीएम प्रबंधन से मनोज कुमार झा ने सक्षम टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दिव्यांग लोगों की सेवा करना भगवान की सेवा करने के बराबर है। उन्होंने कहा कि सीटीएम प्रबंधन की तरफ से मैं आश्वासन देते हैं कि सक्षम के तहत दिव्यांगों की मदद के लिए सीटीएम प्रबंधन हर संभव मदद करने का प्रयास करेगी और भविष्य में भी इससे जुड़े मुद्दों को हल करेगी। समारोह में सैकड़ों से अधिक लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर सरपंच रवि शर्मा और सरपंच मदन मोहन भी मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया

Most Popular

To Top