हरदोई, 23 दिसंबर (Udaipur Kiran) । लायंस क्लब हरदोई विशाल द्वारा गत वर्षों की भाति इस वर्ष भी ठंड से राहत के लिए जरूरत मंदों को पृथ्वी राज सिंह चौहान के आवास ग्राम कुइंया पिहानी रोड, हरदोई में कंबल एवं ब्रेड वितरित किया गया। अध्यक्षता सरनाम सिंह ने एवं मुख्य अतिथि कुशी बाजपेयी ब्लॉक प्रमुख पिहानी रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर हरगोविंद सेठी पूर्व गवर्नर लायंस क्लब इंटरनेशनल मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मंसूरनगर, उमरसेड़ा, बेला कपूरपुर, भीठी नेवादा, विलहरी, नेदुरा, कुइयाँ, हरिहरा पुर, जलालपुर, करीम नगर, मवईया, सिरकिटिया, छतैया से आये हुए असहाय जरूरतमंद लोगों को 150 कंबल अतिथियों द्वारा वितरित किए गए। पूर्व गवर्नर हरगोविंद सेठी ने कहा कि लायंस क्लब हरदोई विशाल द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के सेवा कार्य विभिन्न क्षेत्रों में होते हैं। जिससे जरूरतमंदों की सेवा की जा सके। कहा, इसके अलावा यदि किसी को शिक्षा व स्वास्थ्य क्षेत्र में कोई जरूरत हो तो सभी हर समय तत्पर रहते हैं। मुख्य अतिथि कुशी बाजपेई ब्लॉक प्रमुख पिहानी ने लायंस क्लब से आये हुए सभी पदाधिकारीयों एवं मेंबर्स का आभार व्यक्त किया। कहा, क्लब द्वारा पिहानी क्षेत्र में सेवा कार्य किया गया। उन्होंने ग्रामीण अंचल से आये हुए जरूरत मंद लोगों का आभार व्यक्त किया। इसी क्रम में क्लब के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता ने सभी जरूरत मंद लोगों को कंबल के साथ अपनी फैक्ट्री द्वारा निर्मित ब्रेड उपलब्ध कराई। कार्यक्रम का संचालन जोन चेयरपर्सन गौरव सिंह भदौरिया ने किया। मुख्य रूप से अखिलेश गुप्ता, अनुराग मिश्र, अनूप पुरी, श्रवण कुमार मिश्र राही, नृपेंद्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष नागेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पप्पू, संजय सिंह मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / अंबरीश कुमार सक्सेना