Bihar

पूर्व मुखिया के द्वारा जरूरतमंदों के बीच किया गया कंबल वितरण

कंबल वितरण करते पूर्व मुखिया

भागलपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के सन्हौला प्रखंड के सिलहन खजुरिया पंचायत के पूर्व मुखिया सुभाष चन्द्र भगत के द्वारा रविवार को श्याम सुंदर सेवा संस्थान के बैनर तले अपने आवास खजुरिया में 100 जरूरतमंद परिवार के बीच कंबल का वितरण किया गया।

इस अवसर पर उन्होंने बताया कि वे हर साल अपने पिता की पुण्यतिथि के अवसर पर जरूरतमंदों की मदद करते हैं। कंबल वितरण के साथ ही, सुभाष चन्द्र भगत ने कहा कि यदि किसी गरीब परिवार में किसी सदस्य का निधन हो जाता है, तो वे उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। उन्होंने इस कार्य को मानवता का सच्चा धर्म बताते हुए समाज के अन्य लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आने की अपील की।

इस दौरान उप मुखिया संतोष कुमार भगत, वार्ड सदस्य निरंजन सिंह, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि नीरज कुमार साह एवं कई स्थानीय लोग उपस्थित रहे और उनके इस प्रयास की सराहना की।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top