HEADLINES

पंजाब के सीमावर्ती गुरदासपुर में रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक रहेगा ब्लैकआउट

चंडीगढ़, 08 मई (Udaipur Kiran) । पंजाब के सीमावर्ती जिला गुरदासपुर में अगले आदेशों तक रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक ब्लैक आउट रहेगा। गुरदासपुर के जिला

उपायुक्त ने गुरुवार को इस संबंध में आदेश जारी किए।

पंजाब का गुरदासपुर जिला भारत-पाक

सीमा से सटा हुआ है। यहां पहले भी कई बार आतंकी हमले और घुसपैठ की घटनाएं हो चुकी

हैं।

भारत-पाक एयर स्ट्राइक के बाद गुरुवार को गुरदासपुर के

जिला उपायुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए। गुरदासपुर जिले में रोजाना रात नौ

बजे से सुबह पांच बजे तक पूरी तरह से ब्लैक आउट रहने के दौरान किसी प्रकार की गतिविधि

नहीं होगी। पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि वह सड़क पर गश्त करेंगे और यह सुनिश्चित

करवाएंगे कि आम नागरिक घरों में रहे।

जिला उपायुक्त ने निर्देश जारी किए हैं कि जिले

में जेल तथा अस्पतालों में पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। इसके बावजूद जेल प्रशासन तथा

स्वास्थ्य विभाग सुनिश्चित करेगा कि रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक जेल व अस्पतालों

में कम से कम लाइटें जलाई जाएं। बाहरी क्षेत्रों को पर्दों के साथ कवर किया जाए।

ऐसी व्यवस्था की जाए कि इस समयावधि के दौरान जेल व अस्पतालों से रोशनी की कोई किरण

बाहर न आए।

—————

(Udaipur Kiran) शर्मा

Most Popular

To Top