Jharkhand

चुटूपालू घाटी में ब्लैक स्पॉट करें चिन्हित : सांसद

बैठक में शामिल सांसद और अधिकारी
बैठक में डीसी और सांसद

रामगढ़, 8 मार्च (Udaipur Kiran) । सांसद मनीष जयसवाल ने शनिवार को जिला समाहरणालय के सभागार में आयोजित कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी डीडीसीएमसी (दिशा) की बैठक को संबोधित किया । बैठक में उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों से चुटूपालू घाटी में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में एलाइनमेंट तथा लाइट का नियमित रूप से कार्य करने एवं ब्लैक स्पॉट का चिन्हित कर आवश्यकता अनुसार दुर्घटनाओं को कम करने के लिए कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सांसद द्वारा घाटी में भी आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए एनएचआई के पदाधिकारी को लाइट मुहैया कराने का निर्देश दिया गया। इन सबके अलावा बैठक के दौरान गोला में आए दिन जाम की समस्या से निदान पाने के लिए संबंधित पदाधिकारी को कई निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि अधिकारी गर्मी को देखते हुए हर घर जल नल योजना के तहत जिले के सभी पंचायत में सर्वे कराकर जलापूर्ति सुनिश्चित कराएं। साथ ही सभी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय स्थापित कर बंद पड़े नलकूप, जल मीनार, बोरिंग कार्य को जल्द ही दुरुस्त कराएं। उन्होंने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों पर किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी मांगी। बैठक में रामगढ़ विधायक ममता देवी, बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी, मांडू विधायक निर्मल महतो, डीसी चंदन कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य उपस्थित थे।

जेएसएलपीएस के तहत संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने वर्तमान में जिले में संचालित सखी मंडलों एवं उन्हें मिल रहे लाभ की जानकारी ली। मौके पर विभिन्न उपायों से जेएसएलपीएस के संगठनों को मजबूत करने, रोजगार से अधिक से अधिक जोड़ने को लेकर दिशा निर्देश दिए।

विद्युत संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए सांसद ने वर्तमान में विद्युत आपूर्ति, ट्रांसफार्मर की मररम्मति करने को कहा। साथ ही उन्होंने नए कनेक्शन के लिए प्राप्त आवेदनों को भी त्वरित निष्पादित करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।

बैठक के दौरान सांसद ने सर्व शिक्षा अभियान अंतर्गत संचालित प्रोजेक्ट इंपैक्ट, पाठ्यपुस्तक वितरण, पोशाक डीबीटी की जानकारी ली और समय पर काम पूरा करने को कहा।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सांसद ने सदर अस्पताल रामगढ़ सहित अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने सामान्य डिलीवरी का प्रचार प्रसार करने, नियमित टीकाकरण अभियान, ट्रॉमा सेंटर आदि को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

जलापूर्ति योजनाओं की समीक्षा के क्रम में सांसद ने कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ से वर्तमान में जिले के अलग-अलग क्षेत्र में संचालित जलापूर्ति योजनाओं की जानकारी ली। मौके पर उन्होंने जिले के अलग-अलग क्षेत्र में खराब पड़ी जलापूर्ति योजनाओं अथवा अन्य समस्याओं से बंद पड़े जलापूर्ति योजनाओं को लेकर बृहद रूप से सर्वे करने तथा योजनाबद्ध तरीके से जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मती करने को कहा। बैठक में जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, अधिकारियों, समिति के सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top