लखनऊ, 04 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष रविवार को लखनऊ आयेंगे। वे भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर संगठन चुनाव के संबंध में पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। प्रदेश में संगठन चुनाव के संबंध में हो रही देरी के बारे में भी पूछताछ करेंगे, क्योंकि अभी तक कई जिलों में मण्डल अध्यक्षों का चयन ही नहीं हो पाया है। कुछ जिलों में कुछ मण्डल भी बकाया हैं।
कल की बैठक के बाद जिलाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया प्रारम्भ होगी। जबकि मण्डल अध्यक्षों का चयन 15 दिसम्बर तक और 30 दिसम्बर तक जिलाध्यक्षों का चयन होना था। भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष पार्टी के क्षेत्रीय व प्रदेश के पदाधिकारियों के साथ जिलाध्यक्षों के चुनाव की प्रक्रिया और संगठन से जुड़े अन्य विषयों पर चर्चा करेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन