Uttar Pradesh

सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भाकियू के पदाधिकारियों ने दिया धरना

भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना ,जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा
भाकियू कार्यकर्ताओं ने दिया धरना ,जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा

जौनपुर, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । मछलीशहर तहसील अन्तर्गत शनिवार को सम्पूर्ण समाधान दिवस पर भाकियू के पदाधिकारियों ने तहसील परिसर में दो घंटे तक धरना दिया। धरने के बाद जिलाधिकारी को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन नायब तहसीलदार संतोष कुमार को सौंपा है।

जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन में निर्बाध रूप से 24 घंटे बिजली की आपूर्ति करने, धान की रोपाई को देखते हुए पूरी क्षमता से नहर में पानी छोड़कर टेल तक पानी पहुंचाने, मुंगरा बादशाहपुर मंडी परिसर तथा तहसील में बने किसान शेड को खाली करवा कर किसानों को सौंपने, भीटा, चरागाह, तालाब और झील पर कायम अवैध कब्जा को तत्काल हटवाने की मांग की। धरने के बाद मौके पर पहुंच कर नायब तहसीलदार संतोष कुमार ने ज्ञापन प्राप्त कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।कार्यक्रम में रमेश चंद्र मौर्य, रामसूरत पटेल, चंद्रबली, लाल बहादुर उपस्थित रहे। इसकी अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष राजदेव गौतम ने किया और संचालन धर्मराज पटेल ने किया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

Most Popular

To Top