जम्मू, 9 अप्रैल (Udaipur Kiran) । भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय ने कला और संस्कृति के दृश्य-श्रव्य कार्यक्रम के उद्देश्य से भारतीय कला संगम (पंजीकृत) जम्मू को सहायता अनुदान दिया।
इसी सिलसिले में भारतीय कला संगम जम्मू ने ऑडियो-विजुअल का आयोजन किया। लूथरा के सभी स्कूलों में कार्यक्रम हुए ऑडियो विजुअल के माध्यम से छात्रों को पारंपरिक संस्कृति के बारे में जागरूक किया गया।
मुख्य कार्यक्रम का आयोजन कच्ची सावनी स्थित लूथरा एकेडमी जम्मू, रियासी और कठुआ के हिमालयी क्षेत्र में हुआ जिसमे लगभग 6000 विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य लोगों नेभागीदारी की।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
