Haryana

किसान नेता डल्लेवाल के समर्थन में बीकेएम  ने कैथल में शुरू की भूख हड़ताल

मंगलवार को लघु सचिवालय में डल्लेवाल के समर्थन में भूख हड़ताल पर बैठे किसान हुजूर नेता

मंगलवार को लघु सचिवालय के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे

कैथल, 17 दिसंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय किसान मजदूर (कमेरा वर्ग) यूनियन ने खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल के समर्थन में मंगलवार को जिला सचिवालय कैथल में भूख हड़ताल शुरू कर दी। मंगलवार को पहले दिन‌ महिला जिला अध्यक्ष सिल्लू चाहर, कृष्ण मालखेड़ी,बलकार मलिक, सुभाष बड़सीकरी, ओमप्रकाश ढांडा, भाना सेगा, तेजा सिंह गिल, महिंदर सहारण रामगढ़, जय प्रकाश शास्त्री, दिलबाग भैणी माजरा व बिंदर सिरटा भूख हड़ताल पर बैठे।

अनशन पर बैठने वालों का कहना है कि जो किसान बॉडर पर बैठे हैं। उनसे सरकार को तुरंत ही बातचीत करनी चाहिए और किए गए वादे पूरे करने चाहिए। खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डलेवाल की हालत दिन प्रतिदिन कमजोर और नाज़ुक होती जा रही है। सरकार को स्वामीनाथन रिपोर्ट, न्यूनतम समर्थन मूल्य, किसान कर्ज माफी, बिजली बिल अधिनियम आदि किए गए वादे पूरे करने चाहिए। महावीर चहल नरड व नरेंद्र मागो माजरी ने कहा कि आज कृषि प्रधान देश के किसान अपने हकों के लिए अनशन कर रहे हैं। ये देश के लिए चिंतनीय है वकील विक्रम नैन, सुरेश मान,दरवेश कादयान व देवीलाल ने भूख हड़ताल पर बैठे किसानों का समर्थन किया।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top