जयपुर, 2 दिसंबर (Udaipur Kiran) । रेलकर्मियों को प्रेरित करने के लिए ब्रहाकुमारीज की ओर से विशेष सत्र का आयोजन किया गया। रेलकर्मियों को किया प्रेरित,
रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रधान कार्यालय, जयपुर में ब्रहाकुमारीज की ओर से आयोजित विशेष सत्र में स्वयं की आंतरिक शक्ति को पहचाने के लिए प्रेरणादायक उद्बोधन प्रस्तुत किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार महाप्रबंधक अमिताभ के निर्देशानुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर कार्यरत् रेलकर्मियों को प्रोत्साहित करने व नई ऊर्जा के संचार के लिए विख्यात प्रेरक वक्ताओं के विशेष सत्र आयोजित किए जाते है। इसी क्रम में आज ब्रहाकुमारीज की ओर से स्वयं की आंतरिक शक्ति को पहचाने विषय पर विशेष सत्र का आयोजन प्रधान कार्यालय में किया गया। सत्र में बीके चन्द्रकला दीदी ने अपने प्रेरणादायक सम्बोधन से रेलकर्मियों को लाभान्वित किया।
बीके चन्द्रकला दीदी ने बताया कि जीवन में स्वयं की योग्यता को पहचान कर हमेशा खुश रहने की बात को विस्तार से समझाया और कहा कि जीवन में मुश्किल समय में भी खुद पर भरोसा रखकर किसी भी संकट से आसानी से निपटा जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने अच्छे विचार, शांत मन, सुखमय जीवन के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। सत्र के दौरान बीके चन्द्रकला दीदी ने उपस्थित रेलकर्मियों के मन में उत्पन्न जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। उद्बोधन के उपरांत सत्र में मेडिटेशन के माध्यम से मन को किस प्रकार शांत रखा जाता है, उसका प्रस्तुतीकरण किया।
प्रेरणादायक सत्र में महाप्रबंधक अमिताभ ने रेलकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन रेलकर्मियों में नई ऊर्जा का संचार करते है और प्रसन्न मन व चित के साथ दिन-प्रतिदिन के कार्यों का बेहतर ढ़ग से करने के लिए प्रेरित करते है।
इस अवसर पर अपर महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी, प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी पी.के. सिंह सहित विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण व कर्मचारियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर विशेष सत्र का लाभ उठाया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव