Assam

भाजयुमो ने शुरू किया यूथ कैन लीड अभियान

गुवाहाटीः असम प्रदेश भाजपा मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में भाजयुमो की ओर से आयोजित यूथ कैन लीड अभियान को संबोधित करतीं सांसद, भाजपा के पदाधिकारी एवं भाजयुमो के नेता।

गुवाहाटी, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो), असम प्रदेश द्वारा आज यूथ कैन लीड अभियान का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश मुख्यालय अटल बिहारी वाजपेयी भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेतृत्व की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

उल्लेखनीय है कि 18 से 23 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले यूथ कैन लीड नामक अभियान के माध्यम से युवा मोर्चा की पहल के तहत गैर-राजनीतिक युवाओं और छात्र नेतृत्व को एक क्षेत्र अध्ययन प्रदान किया गया है। युवा मोर्चा की पहल पर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सैकड़ों युवा भाग ले रहे हैं।

इस अभियान के माध्यम से कोई भी युवक गृह जिले से दूसरे जिले में जाकर उस जिले की सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक, परंपरा, लोकगीत, जनसंख्या संरचना आदि का अध्ययन करेगा, साथ ही भाजपा नीत केंद्र एवं राज्य सरकारों के दिनों में किए गए कल्याणकारी कार्यों, अभूतपूर्व विकास कार्यों पर तुलनात्मक अध्ययन करेगा।

गौरतलब है कि इस अभियान में भाग लेने वाले युवाओं में विश्वविद्यालयों, कॉलेज छात्र एकता का नेतृत्व करने वाले, विभिन्न गैर राजनीतिक संगठनों आदि के कार्यकर्ता शामिल हैं।

उल्लेखनीय है कि युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष राकेश दास के स्वागत भाषण से आरंभ समारोह के दौरान गुवाहाटी लोकसभा की सांसद बिजुली कलिता मेधी, भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत कुमार दास, भाजपा प्रवक्ता रितुबरन शर्मा और युवा यूट्यूबर अवयव भुइयां अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम के दौरान सांसद बिजुली कलिता मेधी ने अध्यापन से लेकर सांसद तक के अपने व्यापक जीवन के अनुभव को साझा किया।

वरिष्ठ भाजपा प्रवक्ता ऋतुबरन शर्मा ने कहा कि भाजपा अपनी स्थापना के समय से ही देश को गौरवशाली स्थिति में ले जाने का सपना लेकर काम कर रही है। भाजपा का जन्म कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने और राम मंदिर निर्माण के संकल्प के साथ हुआ था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के दर्शन, इतिहास और लक्ष्यों का जिक्र करते हुए शर्मा ने कहा कि आरएसएस पिछली शताब्दी से व्यक्ति निर्माण के माध्यम से समाज निर्माण और समाज निर्माण के माध्यम से राष्ट्र निर्माण के लिए काम कर रहा है।

———————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top