Uttar Pradesh

विकास कार्यों के दम पर बजेगा भाजपा की जीत का डंका : मनोज जायसवाल

मझवां उपचुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक करते भाजपा नेता मनोज जायसवाल

– मझवां उपचुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा नेता ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

मीरजापुर, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । पूर्व जिलाध्यक्ष एवं भाजपा नेता मनोज जायसवाल ने 397 मझवा विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों को लेकर पहाड़ी मंडल के शक्ति केंद्र कोटवा के मोहनपुर भवरख में मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की। कहा कि विकास कार्यों और जनहित योजनाओं के दम पर मंझवां विधानसभा में भाजपा की जीत का डंका बजेगा।

उपचुनाव की तैयारियों को लेकर यह सुनिश्चित किया गया कि 31 अगस्त तक हर हाल में बूथ समिति का पुनर्गठन, सत्यापन एवं भौतिक रूप से पूरा कर लिया जाए। इसके साथ ही उपचुनाव में विधानसभा के सभी शक्ति केंद्रों से भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए योजना बनाई गई। उन्होंने कहा की सपा-बसपा सरकार में अधर में लटकाये गए भटौली पुल और चुनार पुल का निर्माण भाजपा सरकार ने कराया है। सरकार ने कई सड़कों का निर्माण कराया गया है, पहले इन मार्गाें के ख़स्ताहाल होने के कारण यातायात में घंटों का समय लगता था, लेकिन भाजपा सरकार ने सड़क का निर्माण कर समय की बचत की है। भाजपा सरकार ने गरीबाें के लिए प्रधानमंत्री आवास, व्यक्तिगत शौचालय, आयुष्मान कार्ड, जनऔषधि केंद्र, सुमंगला योजना, गरीब कन्याओं का विवाह, मुफ्त राशन, मुफ्त वैक्सीन, रोजगार के लिए लोन देकर समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाई है। कानून व्यवस्था में पूर्व की सरकारों से बेहतर सुधार हुआ।

कार्यकर्ताओं ने बताया कि नेशनल हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग बनने के बाद से नहर का कोलाबा बंद है जिससे किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है। भाजपा नेता ने तत्काल अधिशासी अभियंता नहर प्रखंड से तत्काल फोन पर बात कर समस्या का समाधान करने को कहा। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष विनोद मिश्र, शक्ति केंद्र संयोजक कौलेश्वर मौर्य, बूथ अध्यक्ष सूरज बिन्द, धरणीधर मौर्य, बीएलए हरिश्चंद्र सरोज, मन की बात के प्रमुख भजन सिंह, खुशहाल सिंह, युवा प्रमुख अनूप पटेल समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा

Most Popular

To Top