HEADLINES

राहुल गांधी के वायनाड दौरे पर भाजपा का तंज, कहा- पांच साल से संसदीय क्षेत्र से नदारद रहे

सी आर केशवन

नई दिल्ली, 01 अगस्त (Udaipur Kiran) । केरल के वायनाड में मंगलवार को हुए भूस्खलन से जानमाल का काफी नुकसान हुआ है। इस आपदा में अब तक 167 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रभावित क्षेत्रों में सेना कमान संभालते हुए राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई है। इस बीच राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा केरल पहुंचे हैं।

राहुल गांधी के इस दौरे पर भारतीय जनता पार्टी ने तंज कसा है, पांच सालों तक वे अपने संसदीय क्षेत्र से नदारद रहे। गुरुवार को एक्स मंच पर साझा किए एक पोस्ट में भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सीआर केसवन ने कहा कि अभी आरोप-प्रत्यारोप का समय नहीं है, लेकिन स्पष्ट है कि राहुल गांधी ने वहां के सांसद रहने के दौरान लोगों की कभी सुध नहीं ली। वे अपने संसदीय क्षेत्र से गायब रहे।

उन्होंने कहा कि इन दौरों के बजाय राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का बार-बार दौरा करते औऱ क्षेत्र में भूस्खलन, बाढ़ जैसी समस्याओं को समझने के साथ निवारक उपाय करने के लिए सक्रिय कार्रवाई करते तो इससे क्षेत्र को फर्क पड़ गया होता।

उन्होंने कहा कि बहादुर भारतीय सेना के जवान केरल के वायनाड में फंसे लोगों को बचाने की निस्वार्थ कोशिश कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी उसी सेना का राजनीतिकरण करने में लगे हुए हैं। राहुल गांधी के इन प्रयासों को कोई भी कभी नहीं भूलेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय इन सांकेतिक दौरों के बजाय, अगर राहुल गांधी ने अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड का लगातार दौरा किया होता और जमीन पर ध्यान दिया होता, तो वायनाड जैसे भू-संपन्न क्षेत्र में भूस्खलन और बाढ़ जैसी समस्याओं से निपटने के लिए पहले से उपाय किए जा सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा कभी नहीं किया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी / रामानुज

Most Popular

To Top