जयपुर, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । भाजपा प्रदेश कार्यालय में भाजपा जयपुर देहात दक्षिण की सक्रिय सदस्य कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि सक्रिय सदस्यता अभियान के प्रदेश संयोजक ओंकार सिंह लखावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जनाधार सभी वर्गाें में बने, उसके लिए एससी, एसटी, ओबीसी वर्ग में अधिक काम करने की आवश्यकता हैं। सर्व स्पर्शी, सर्व हितैषी संगठन के लिए हम सभी सक्रिय सदस्य बनाए जो कि 16 से 30 अक्टूबर तक चलेगा।
कार्यशाला में जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेंद्र सिंह ने कहा कि जो सक्रिय सदस्य बने वो कार्यकर्ता पार्टी के लिए समर्पित हो व समाज में प्रभावशाली हो, जो हर घर मंे पार्टी का विस्तार करने के लिए आगे रहे। कार्यशाला को कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले 7 दिन में हम सभी प्रत्येक भाजपा के मतदाता को सदस्य बनाने का प्रयास करेंगे और हर सदस्य को कार्यकर्ता बनाने का प्रयास करेंगे ताकि पार्टी का काम व सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाई जा सके।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता विधायक अनिता भदेल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बताया कि सक्रिय सदस्यता से कोई भी पुराना कार्यकर्ता वंचित ना रहे, इसलिए किसी के पास मोबाइल नही हैं तो ऑफ लाइन प्राथमिक सदस्य बनाकर सक्रिय सदस्य बनाए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राजेश गुर्जर ने मंच पर उपस्थित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को विश्वास दिलाया कि बिना भेदभाव के हर वर्ग को भाजपा युक्त परिवार बनाने का प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम में विधायक रामावतार बैरवा, जिला प्रमुख रमा चौपड़ा, जिला संगठन प्रभारी विमल अग्रवाल, पूर्व मंत्री कन्हैया लाल मीणा , बस्सी भाजपा विधानसभा प्रत्याशी चंद्र मोहन मीणा, कार्यक्रम संयोजक हृदय सुमन पारीक, सहसंयोजक व जिला उपाध्यक्ष शिव राम कुमावत, सदस्यता अभियान के संयोजक मोहन लाल शर्मा, जिला पदाधिकारी, मण्डल अध्यक्ष व मण्डल महामंत्री शामिल यह जानकारी भाजपा जयपुर देहात दक्षिण जिला मीडिया प्रभारी सुनील पारीक ने दी।
—————
(Udaipur Kiran)