Assam

धन उगाही कॉल विवाद पर भाजपा हमलावर, विपक्ष का असली चेहरा आया सामने : भाजपा

गुवाहाटी, 07 अप्रैल (Udaipur Kiran) । हाल ही में कोयला व्यापारी से असम प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा के नाम पर धन की मांग को लेकर एक फोन कॉल वायरल हुआ है। इस मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी, असम प्रदेश ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

प्रदेश भाजपा के मुख्य प्रवक्ता मनोज बरुवा ने आज जारी एक बयान में कहा कि हमेशा भ्रष्टाचार और बेइमानी के खिलाफ बोलने वाले कांग्रेस अध्यक्ष भूपेन बोरा और कांग्रेस नेत्री मीरा बरठाकुर का नाम जुड़े इस फोन कॉल ने कई गंभीर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि इन सवालों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के नाम पर नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

भाजपा ने याद दिलाया कि इससे पहले भी एक सुपारी व्यापारी से बड़ी रकम मांगने को लेकर माकपा (पीसीआई-एम) विधायक मनोरंजन तालुकदार का फोन कॉल वायरल हुआ था।

इन घटनाओं से यह साफ हो गया है कि खुद को ईमानदार बताने की कोशिश करने वाले विपक्षी नेताओं का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है।

भाजपा का कहना है कि जो लोग खुद भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं, उन्हें भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार को नैतिकता का पाठ पढ़ाने का कोई हक नहीं है। पार्टी ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल अब जनता को गुमराह नहीं कर सकते। भाजपा ने इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग भी दोहराई है।

(Udaipur Kiran) / देबजानी पतिकर

Most Popular

To Top