HimachalPradesh

पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, पाक नागरिकों की पहचान और निर्वासन की उठाई मांग

भाजपा नेता ज्ञापन सौंपते हुए

शिमला, 05 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले में 27 निर्दाेष हिंदू पर्यटकों की हत्या के विरोध में हिमाचल प्रदेश के सभी 17 संगठनात्मक जिलों में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने जोरदार आक्रोश प्रदर्शन किया। राजधानी शिमला में यह प्रदर्शन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में सी.टी.ओ. चौक पर हुआ, जहां भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

प्रदर्शन के उपरांत भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश को ज्ञापन सौंपते हुए प्रदेश सरकार से मांग की कि वह तत्काल प्रभाव से हिमाचल में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों की पहचान कर उन्हें देश से बाहर करे।

डॉ. बिंदल ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह हमला सिर्फ निर्दाेष पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर हमला है। उन्होंने कहा कि अब केवल निंदा से काम नहीं चलेगा, समय है निर्णायक और प्रतिशोधात्मक कार्रवाई का। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए कूटनीतिक कदमों और सर्वदलीय एकजुटता की सराहना की।

उन्होंने आरोप लगाया कि हिमाचल की कांग्रेस सरकार इस गंभीर मुद्दे पर पूरी तरह चुप है और न तो किसी प्रकार की कार्रवाई हो रही है, न ही कोई जांच। उन्होंने चेताया कि वोट बैंक की राजनीति के चलते कांग्रेस प्रदेश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रही है और अगर यही रवैया रहा तो भाजपा सड़कों से लेकर विधानसभा तक संघर्ष करेगी।

डॉ. बिंदल ने यह भी कहा कि कई राज्यों में पाकिस्तानी नागरिक वर्षों से अवैध रूप से रह रहे हैं, उनके बच्चे भारतीय मतदाता बन चुके हैं और वे सरकारी योजनाओं का लाभ भी उठा रहे हैं। यदि हिमाचल सरकार ने समय रहते कठोर कदम नहीं उठाए, तो इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला शिमला ने वीरगति को प्राप्त सभी पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और केंद्र सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ उठाए गए कदमों को समर्थन देते हुए देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए ‘शून्य सहिष्णुता’ की नीति की मांग की।

इस अवसर पर संगठन मंत्री सिद्धार्थन, पूर्व मंत्री सुरेश भारद्वाज, भाजपा प्रत्याशी संजय सूद सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top