
सिलीगुड़ी, 20 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की कार पर बारुईपुर में हुए हमले को लेकर सिलीगुड़ी में भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया। गुरुवार को विरोध मार्च सिलीगुड़ी के हाशमी चौक स्थित पार्टी कार्यालय के सामने से शुरू हुआ। शहर के विभिन्न सड़कों का परिक्रमा कर पुनः हाशमी चौक पर आकर समाप्त हुआ।
इस दौरान सभी कार्यकर्ता नेता और समर्थक माथे में काला कपड़ा बांध रखा था। विरोध प्रदर्शन में सिलीगुड़ी सांगठनिक जिला अध्यक्ष अरुण मंडल समेत अन्य भाजपा नेता मौजूद थे।
सिलीगुड़ी सांगठनिक जिलाध्यक्ष अरुण मंडल ने कहा कि बंगाल में विरोधी दल के नेता कोई भी कार्यक्रम नहीं कर सकते है। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी की कार पर हुए हमले ने यह साफ़ कर दिया है। हमले के विरोध में प्रदर्शन किया गया है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
