– मझवां विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता बैठक
मीरजापुर, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । कछवां मंडल के सहजानन्द महाविद्यालय के सभागार में गुरूवार को भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह की अध्यक्षता में मझवां विधानसभा के होने वाले उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ता बैठक सम्पन्न हुई। बतौर मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल ने कहा कि कहा कि प्रत्येक पन्ना प्रमुख अपने पन्ने का वोट शतप्रतिशत पड़े इस पर विशेष ध्यान दे।
प्रदेश संगठन महामंत्री ने कार्यकर्ताओं को कहा कि मंडल में लगाए गए सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। अब हम प्रत्येक मंडल में एक और जिम्मेदार को पद पालक के रूप में लगा रहे हैं, जो सब कुछ अपने मंडल के शक्ति केंद्र को बांटकर जिम्मेदारी पूर्वक बैठक कराकर बूथ को जिताने का कार्य करेंगे। उन्होंने पन्ना प्रमुख तथा बूथ पर लगाए गए पदाधिकारियों को उनके जिम्मेदारियों को विस्तार से बताया। विधानसभा के पांचों मंडलों में पालक के रूप में क्रमशः मझवां के रायचंद दूबे, कछवां के विद्याधर तिवारी, पहाड़ी के राजेन्द्र सिंह पटेल, सीटी उत्तरी के स्वामीनाथ सिंह एवं सीटी दक्षिणी के मनोज जायसवाल को दायित्व दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष ने मुख्य अतिथि, मंचासीन पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनन्दन किया। बैठक का संचालन विधानसभा संयोजक शिवशरण राय ने किया। इस दौरान काशी क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष दिलीप पटेल, विधानसभा संगठन प्रभारी विधायक राबर्ट्सगंज भूपेश चौबे, विधानसभा प्रभारी हौसिला प्रसाद पाठक आदि मौजूद थे।
इसी क्रम में छानबे विधानसभा के हलिया मंडल व गड़बड़ा धाम मंडल में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने सदस्यता पर्व के तहत सैकड़ों लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा