Haryana

गुरुग्राम: मानेसर से भाजपा के मेयर प्रत्याशी सुंदर लाल ने भरा नामांकन

फोटो नंबर-04: मानेसर नगर निगम से मेयर पद के लि भाजपा प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव का नामांकन दाखिल कराते कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह व जिला अध्यक्ष कमल यादव।

गुरुग्राम, 17 फरवरी (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के मानेसर नगर निगम से मेयर पद के प्रत्याशी सरपंच सुंदर लाल यादव ने नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को अपना नामांकन भरा। नामांकन से पूर्व उन्होंने हवन किया। मंदिर में भगवान के दर्शन करके, माता-पिता, बड़े-बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया।

सरपंच सुंदर लाल यादव ने सेक्टर-82 स्थित कार्यालय पर जनसभा भी आयोजित की।

जनसभा में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह व भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने शिरकत करके लोगों से वोटों की अपील की। अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त सरपंच सुंदर लाल यादव ने नामांकन सभा में पहुंचे सभी साथियों, कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों का आभार जताया। भाजपा नेता महेश चौहान, अजीत पार्षद समेत अनेक पार्टी के नेता मौजूद रहे।

चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि हमें वोट ऐसे प्रत्याशी को देना है, जो क्षेत्र के विकास का पक्षधर हो। जिसने क्षेत्र में सेवा की है। इन सब पर सरपंच सुंदर लाल खरे उतर रहे हैं। राव नरबीर सिंह ने कहा कि भाजपा के मेयर प्रत्याशी को यहां से विजयी बनाएंगे तो दक्षिण हरियाणा का विकास आगे बढ़ेगा।भाजपा जिला अध्यक्ष कमल यादव ने सरपंच सुंदर लाल यादव की नामांकन जनसभा में कहा कि क्षेत्र का विकास भाजपा के शासन में ही संभव है। भाजपा ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि मानेसर नगर निगम में सरपंच सुंदर लाल यादव को रिकॉर्ड वोटों से विजयी बनाकर क्षेत्र के विकास का मार्ग प्रशस्त करें।

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top