HEADLINES

भाजपा की घोषणापत्र व आरोप पत्र समितियों की हुई बैठक, समाज के सभी वर्गों  की उम्मीदों को किया जाएगा शामिल

भाजपा दिल्ली प्रदेश की घोषणा समिति की बैठक में चर्चा करते रामवीर विधूड़ी समिति के सदस्य

नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । अगले साल आसन्न दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश भाजपा ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। सोमवार को चुनाव से जुड़ी भाजपा की घोषणापत्र व आरोप पत्र समितियों की पहली बैठक संयोजक सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी के आवास पर हुई। इस बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने अपना मार्गदर्शन व विभिन्न प्रभार राज्यों के घोषणा पत्र का अनुभव साझा किया।

तीन घंटे से अधिक समय तक चली बैठक में घोषणापत्र समिति के सदस्यों डा हर्षवर्धन, विजय गोयल, सरदार अरविंदर सिंह लवली, सतीश उपाध्याय, मीनाक्षी लेखी, प्रवेश साहिब सिंह, अजय महावर, प्रवीण शंकर कपूर, राजकुमार फुलवारिया, नीतू डबास व अभिषेक टंडन ने समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े मुद्दे रखे और सभी ने उन पर चर्चा कर मुद्दों को सूचीबद्ध कर कार्य शुरू किया। इस दौरान रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली के लोग बहुत उम्मीद से भाजपा की ओर देख रहे हैं और हमारा घोषण पत्र सभी वर्गों से जुड़ा होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अपनी विस्तृत मैनिफेसटो निर्माण योजना एक पत्रकार सम्मेलन में घोषित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली भाजपा ने आम आदमी पार्टी पर नियमित हमले करने के लिए विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुप्ता के संयोजन में समिति गठित की है, जिसकी पहली बैठक हुई। इसमें दिल्ली भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी बैजयंत पांडा ने समिति के सदस्यों से विस्तृत चर्चा की। बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव संचालन समिति संयोजक हर्ष मल्होत्रा, सह संयोजक दुष्यंत गौतम, राष्ट्रीय मंत्री मंजिन्दर सिंह सिरसा, पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी, प्रदेश मंत्री हरीश खुराना और अन्य सदस्य सम्मिलित हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top