मुंबई,7 मई ( हि.स.) । ठाणे जिला भारतीय जनता पार्टी की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई ने कहा है कि वह राष्ट्रीय परिदृश्य में, हर परिस्थिति में, अभाविप ठाणे प्रशासन के साथ अग्रणी भूमिका में रहेगी!’
कल मंगलवार देर रात उन्होंने ठाणे जिला कलेक्टर कार्यालय को समर्थन पत्र सौंपते हुए बताया कि उन्होंने पूरी क्षमता से उन्होंने स्वयंसेवा करने का अपना संकल्प लिया है।
ठाणे जिला एबीवीपी कार्यालय मंत्री मृणमई भागवत ने ठाणे में जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि वर्तमान राष्ट्रीय एवं सामरिक परिदृश्य में आवश्यक, संभावित अग्रिम तैयारियों की पृष्ठभूमि में, आज बुधवार, 07 मई को पूरे देश में कार्यान्वित की जा रही ‘नागरिक सुरक्षा मॉक ड्रिल’ के लिए सक्रिय समर्थन दिखाने के लिए, कल मंगलवार, 06 मई 2025 को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, ठाणे जिला के प्रतिनिधिमंडल ने ठाणे के कलेक्ट्रेट में निवासी उप कलेक्टर और अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट से मुलाकात की और कल की मॉक ड्रिल में आधिकारिक समर्थन और स्वैच्छिक भागीदारी का एक पत्र सौंपा।
इस अवसर पर अभाविप ठाणे जिला संयोजिका अनन्या बापट ने कहा कि, विश्व पटल पर भारत की छवि सदैव एक सशक्त, विवेकशील व संतुलित देश की रही है। लेकिन विभिन्न आतंकवादी संगठन व उन्हें पोषित करने वाले पड़ोसी राष्ट्र निरंतर घातक कृत्यों के माध्यम से भारत को कमजोर व नष्ट करने का राक्षसी प्रयास करते रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी की इकाई अभाविप ने समय-समय पर इन आतंकवादी गतिविधियों की हर संभव स्तर पर निंदा की है तथा जन-जागरूकता भी पैदा की है। इसी तर्ज पर कल भी देशभर में चलाए जा रहे मॉक ड्रिल के साथ-साथ अभाविप इन आतंकवादी कृत्यों के समूल नाश के लिए नागरिकों व प्रशासन के साथ अग्रिम मोर्चे पर सक्रिय रहेगी।
—————
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र शर्मा
