
कोलकाता, 11 मार्च (Udaipur Kiran) । पश्चिम बंगाल में भाजपा ने विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी पर तृणमूल कांग्रेस के इशारे पर विपक्ष की आवाज दबाने का आरोप लगाते हुए उनके ही विधानसभा क्षेत्र बारुईपुर में 19 मार्च को रैली निकालने का ऐलान किया है। भाजपा का कहना है कि अध्यक्ष सदन में तटस्थ भूमिका निभाने के बजाय सत्ताधारी दल के हित में काम कर रहे हैं।
राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि हमारे विधायक हीरन चटर्जी को बोलने से रोका गया, जब उन्होंने सरकार की आलोचना की। इससे पहले जब मैंने और अन्य भाजपा विधायकों ने ममता बनर्जी सरकार के तहत बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया, तो हमें निलंबित कर दिया गया। अध्यक्ष अपनी पार्टी सुप्रीमो के निर्देश पर काम कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने इस मुद्दे को जनता तक ले जाने का फैसला किया है और बारुईपुर में 19 मार्च को एक बड़ी रैली निकाली जाएगी, ताकि विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र में लोगों को सच्चाई बताई जा सके।
—–
अध्यक्ष की चुनौती— देखते हैं, लोग कहां से लाते हैं
भाजपा की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए विधानसभा अध्यक्ष विमान बनर्जी ने कटाक्ष किया कि उन्हें मेरे निर्वाचन क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन करने के लिए स्वागत है, लेकिन मैं देखना चाहता हूं कि वे वहां लोगों को कहां से जुटाते हैं।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शायद वे लोग नंदीग्राम से लाएंगे, जो शुभेंदु अधिकारी का विधानसभा क्षेत्र है।
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
