RAJASTHAN

भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली को विकास के पथ पर ले जाएगी : उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

भाजपा की डबल इंजन सरकार दिल्ली को विकास के पथ पर ले जाएगी :उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी

जयपुर, 8 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह जी एवं पार्टी कार्यकर्ताओं और सभी दिल्लीवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की प्रचण्ड जीत आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण, अंत्योदय व विकास की नीतियों पर जनता – जनार्दन के अटूट समर्थन की जीत है। यह ‘मोदी की गारंटी’ और मोदी के विकास के विजन पर दिल्लीवासियों के विश्वास की जीत है। इस जीत के बाद डबल इंजन की सरकार दिल्ली के विकास को नई गति देगी।

दिया कुमारी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के झूठ को नकारा है। ‘आप-दा’ सरकार ने दिल्ली में भ्रष्टाचार, कुशासन, और तुष्टिकरण की सारी सीमाएं लांघ दी थी। इसलिए सभी बड़े चेहरे चुनाव हार गए। दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी तीसरी बार शून्य पर है, हाल ही में वे हरियाणा, महाराष्ट्र और अब दिल्ली में चुनाव हारे हैं। कांग्रेस पूरे देश में वेंटिलेटर पर है, उन्हें अब जनता से कोई सरोकार नहीं है, जनता ने उन्हें नकार दिया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top