बिश्वनाथ, (असम), 23 नवंबर (Udaipur Kiran) । असम के 77 नंबर बिहाली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार दिगंत घटोवाल 50947 मत प्राप्त करके 9051 मतों से चुनाव जीत गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के उम्मीदवार जयन्त बोरा 41896 वोट प्राप्त करके 9051 वोटों से चुनाव हार गए।
वहीं, विपक्षी गठबंधन से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी, लिबरेशन) के उम्मीदवार लखीकांत कुर्मी 5093 वोट प्राप्त करके 45854 मतों से चुनाव हार गए।
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अनंत गोगोई को 1217 वोट मिले एवं नोटा पर 1514 वोट गिरे।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश