सिलीगुड़ी, 31 दिसंबर (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी के लोगों को सेवाएं नहीं दे पाने के कारण मेयर के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा ने मंगलवार को सिलीगुड़ी में प्रदर्शन किया। इस दिन भाजपा के पार्षद, विधायक और मंडल कमेटी के सदस्य बाघाजतिन पार्क से हाथों में बाल्टियां लेकर विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए और सवाल उठाया कि शहर में बार-बार पेयजल की समस्या क्यों हो रही है। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में सिलीगुड़ी विधायक शंकर घोष और डाबग्राम-फूलबाड़ी विधायक शिखा चटर्जी समेत भाजपा पदाधिकारी भी मौजूद थे।
विधायक शंकर ने कहा कि मेयर सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें कर सकते हैं, लेकिन कोई विकास मुल्क काम नहीं करते है। वह केवल मेले में व्यस्त हैं। शहर के लोग कई दिनों से पेयजल की समस्या से जूझ रहे है। इस पर मेयर का ध्यान नहीं है। उन्होंने तुरंत मेयर के इस्तीफे की मांग की है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार